9 Hindu Baby Boy Names: Hanuman Ji के नाम पर रखें अपने सुपुत्र का नाम

Hindu Baby Boy Names
hindu baby boy names,

hindu baby boy names,

नाम किसी भी इंसान की पहली पहचान होता है | यदि आप अपने सुपुत्र के लिए hindu baby boy names की तलाश कर रहे हैं जो सांस्कृतिक, modern, unique और वैदिक (vaidik) अर्थ वाले हों तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं |

इस article में हम आपको ऐसे hindu baby boy names की सूचि प्रस्तुत करने वाले हैं जो hanuman ji के नाम पर आधारित हैं और इन नामों का एक गहरा अर्थ भी है |

आजकल माता-पिता unusual और meaningful नामों की तलाश में हैं जिसमे उनकी संस्कृति, परंपरा और धर्म की झलक दिखाई दे | ऐसे में यदि भगवान के किसी रूप से जुड़ा नाम अगर आप अपने बच्चे के लिए रखते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है |

देवी-देवताओं के नाम पर बच्चों का नामकरण हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है | इसके पीछे सोच ये है कि ऐसे नाम रखने से बच्चे के जीवन और व्यक्तित्व पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा |

हनुमान जी (hanuman ji) का हर नाम उनके गुणों में से एक का प्रतीक है | आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि हनुमान जी के 1000 से भी अधिक नाम हैं | इनमें से कई नाम ऐसे हैं जिनका उच्चारण करने में कठिनाई होती है |

इसीलिए हमने आपके लिए ऐसे नामों की सूचि तैयार की है जो छोटे ,आसान ,और अर्थपूर्ण हैं

Hanuman Ji के नाम पर Hindu Baby Boy Names

  • आदिलेश (Adilesh) – हनुमान जी को आदिलेश के नाम से भी जाना जाता है
  • अभ्यंत (Abhyant) – जो भय से रहित हो उसे अभ्यंत कहते हैं |
  • अतुलित (Atulit) – अतुलित का अर्थ होता है, जिसकी कोई तुलना न हो | हनुमान चालीसा में भी इस नाम का वर्णन मिलता है |
  • रुद्रांश (Rudransh) – रुद्रांश का अर्थ होता है शिवजी (shiv ji ) का अंश | हनुमान जी भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हैं | इसका अर्थ ये है कि वे शिव जी के अंश हैं | इसी वजह से हनुमान जी को रुद्रांश के नाम से भी जाना जाता है |
  • मनोजव्य (Manojavta) = मनोजव्य का अर्थ होता है हवा के समान तेज | हनुमान जी पवन पुत्र हैं इसलिए उन्हें मनोजव्य कहा जाता है |
  • रीतम (Reetam) – रीतम का मतलब होता है पवित्र या सुंदर
  • श्रितिक (Shritik) – श्रीतिक नाम का मतलब भगवान शिव होता है | हनुमान जी भगवन शिव के अवतार हैं इसलिए उन्हें श्रीतिक नाम मिला |
  • शौर्य (Shaurya) – शौर्य का अर्थ होता है निडर, पराक्रमी या बहादुर
  • यूनाय (Yunay) – यूनाय शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है. इस शब्द का अर्थ होता है ऊर्जावान और शक्तिशाली

FAQs

अभ्यंत का अर्थ क्या है?

अभ्यंत का अर्थ है अतुलनीय

Who are the 5 brothers of Hanuman? हनुमान जी के 5 भाई कौन हैं ?

हनुमान जी के 5 भाइयों के नाम हैं मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान,गतिमान और धृतिमान | इसका उल्लेख ब्रम्हाण्डपुराण में मिलता है |

हनुमान जी के पुत्र का नाम क्या है ?

हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज है |

हनुमान जी के कुल कितने नाम थे?

हनुमानजी के लगभग 108 नाम बताए जाते हैं। मुख्या रूप से हनुमान जी के 12 नाम ज़्यादा प्रचलित हैं |

हनुमान जी के 12 नाम ?

ॐ हनुमान, ॐ अंजनी सुत, ॐ वायु पुत्र, ॐ महाबल, ॐ रामेष्ठ, ॐ फाल्गुण सखा, ॐ पिंगाक्ष, ॐ अमित विक्रम, ॐ उदधिक्रमण, ॐ सीता शोक विनाशन, ॐ लक्ष्मण प्राण दाता, ॐ दशग्रीव दर्पहा

हनुमान जी के इन बारह चमत्कारिक नामों का जाप करने से उम्र में वृद्धि के साथ साथ समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है | बजरंग बली के इन नामों का लगातार जाप करने वाले भक्त की हनुमान जी दसों दिशाओं एवं आकाश – पाताल से रक्षा करते हैं |

ये भी पढ़ें

Hanuman Ji ki Aarti

Hanuman Chalisa (Bhajan)

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap